मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में पावर हाउस-गोबरसही रोड में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आर्मी कैंटीन के बाहर खड़ी एक बाइक को चोरी कर शातिर भागने लगा। इस बीच बाइक मालिक पहुंच गया और शोर मचाया। शोर सुन स्थानीय लोगों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर शातिर को धर दबोचा। इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। शातिर अहियापुर थाना के बखरी का रहने वाला है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शातिर कई दिनों से कैंटीन के आसपास घूम रहा था। मौका मिलते ही वह बाइक स्टार्ट कर भागने लगा। वहीं, मौके से एक उसका साथी भाग निकला। सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...