सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सीएचसी सिरसिया के परिसर में स्थित प्रेरणा कैंटीन का ताला रविवार की शाम चोरों ने तोड़ कर उसमें रखे खाद्य सामग्री के साथ ही 45 सौ रुपये नगद उठा ले गए। पीड़ित ने सोमवार को डुमरियागंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के रूद्रौलिया उर्फ रेड़वरिया गांव निवासी श्यामकली स्वयं सहायता समूह के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सीएचसी सिरसिया में प्रेरणा कैंटीन का संचालन करती हैं। इस पर अधिकतर उनका बड़ा बेटा रामपाल रहता है। रविवार को छुट्टी के कारण कैंटीन बंद था। शाम करीब पांच बजे कुछ अज्ञात लोगों ने कैंटीन का ताला तोड़ उसमें रखा करीब आठ दर्जन नमकीन का पैकेट, बिस्कुट,कोल्डड्रिंक के साथ ही गल्ले में रखा 45 सौ रुपये उठा ले गए। पीड़ित रामपाल ने डुमरियागंज पुलिस को तहरीर...