रांची, सितम्बर 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड सीआईडी के साइबर क्राइम थाना ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को देवघर से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर क्राइम थाना कांड संख्या 95/25 में की गई है, जो फर्जी ट्रेडिंग ऐप कैंटिलॉन के माध्यम से निवेशकों को ठगने से संबंधित है। वादी को व्हाट्सऐप के माध्यम से एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप कैंटिलॉन में निवेश करने का झांसा दिया गया था। निवेश के नाम पर ठगों ने कुल 44 लाख रुपये की राशि अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से खोले गए बैंक खातों में धोखे से ट्रांसफर कर ली। अनुसंधान के क्रम में, जांचकर्ता ने इस कांड में संलिप्त एक साइबर अपराधकर्मी को झारखंड के देवघर जिले से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान यशवर्धन कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गया, बिहार ...