आगरा, मई 20 -- पटियाली थाना क्षेत्र में अशोकपुर के समीप बीती देर रात बाइक सवार पीआरडी जवानों को कैंटर वाहन ने रौंद दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक जवान की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। दुर्घटना के बाद से मृतक के परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक पटियाली क्षेत्र में अशोकपुर गांव के समीप कैंटर वाहन की टक्कर से पीआरडी जवानों के घायल होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल पीआरडी जवान 45 वर्षीय ओमकार सिंह पुत्र तेजसिंह, 35 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासीगण धर्मपुर सुन्नगढ़ी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और उनके परिजनों को जानकारी दी। परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात्रि नौ बजे दो...