आगरा, मई 12 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाइवे पर बीती देर रात कैंटर वाहन के चालक तेजी व लापरवाही से चलाकर मोपेड सवारों को कुचल दिया। दुर्घटना में मोपेड पर सवार मामा एवं दो सगे भांजों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन विलाप करते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना को अंजाम देने वाले कैंटर वाहन को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे शहर के सोरों गेट पर नगर पालिका के गेट के सामने खड़े मोपेड सवारों को पीछे से कैंटर वाहन चालक द्वारा टक्कर मारने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। कैंटर वाहन की टक्कर से तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि कैंटर व...