हापुड़, मई 30 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर भारतीय खाद्य निगम के बाहर कैंटर में लदे गेहूं में पानी डालकर वजन को समांनतर करने के मामले का गुरुवार की रात को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोप है कि गेहूं को बेचा जाना था इस लिए यह पूरा कार्य रात के अंधेरे का लाभ उठाकर किया जा रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने मामले को गंभीरता से लिया। जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले की टीम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मेरठ रोड स्थित एफसीआइ में गेहूं और चावल का भंडारण किया जाता है। जहां से गेहूं और चावल को राशन की दुकान पर पहुंचाया जाता है। साइलो से गेहूं और चावल को ट्रक में भरकर भेजा जाता है। एफसीआइ में प्रवेश करने से पहले ट्रक का भार किया जाता है। जिसके बा...