एटा, दिसम्बर 6 -- एटा/मिरहची। शुक्रवार रात को हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को सूचना मिली कि सिकंद्राराऊ की तरफ से कैंटर में चोरी-छिपने गोवंश कटने के लिए लाई जा रही है। इसके बाद हिंदू संगठन सक्रिय हो गए और कासगंज रोड से एक कैंटर को रोकने का प्रयास किया। आशंका थी कि कैंटर में ही गोवंश भरे हुए है। कैंटर चालक ने कई बाइक पर लोगों को देख गाड़ी नहीं रोकी। कैंटर भगा ले गया। जानकारी पर डायल-112 पुलिस भी पहुंच गई। कैंटर को थाना मिरहची के गांव सिरसाटिप्पू के पास रुकवा लिया और कैंटर को चैक किया गया। कैंटर में भैंस मिली। जिसके बाद कैंटर को भेज दिया। एसओ मिरहची कपिल कुमार नैन का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कैंटर चेक करने पर उसमें भैंस मिली है। मामले में कोई भी तहरीर नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...