संभल, नवम्बर 11 -- बबराला थाना क्षेत्र के बबराला मुरादाबाद हाईवे पर सोमवार देर रात्रि कैल व भकरौली के बीच बहजोई की तरफ से आ रही हरी मिर्च से भरी हुई बोलेरो पिकअप गाड़ी को कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को गंभीर चोटें आईं। तेज आवाज का धमाका सुन कर रोड से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत फोन कर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ड्राइवर को गुन्नौर सीएचसी पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचना दी। जिला बदायूं के गांव वजीरगंज निवासी इमरान पुत्र मुमत्याज हुसैन 36 वर्षीय अपनी बोलोरो पिकअप में बहजोई की तरफ से हरी मिर्च भरकर बबराला की तरफ आ रहा था तभी अचानक बबराला मुरादाबाद हाईवे पर सोमवार दे...