रामपुर, अक्टूबर 6 -- मसवासी, संवाददाता। तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए उत्तराखंड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी मौत हो गई। उधर,पुलिस ने कैंटर और स्कूटी दोनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी सुहैल पुत्र हाजी लियाकत अली रविवार की शाम करीब पांच बजे अपनी स्कूटी से मुंशीगंज की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कैंटर ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी में टक्कर मारने के बाद कैंटर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में सुहैल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान कैंटर चालक मौके से भाग निकला। दु...