हल्द्वानी, मई 22 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बरेली रोड पर गुरुवार रात कैंटर ने आगे जा रही स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार महिला बुरी तरह घायल हो गई। उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि गुरुवार रात 9:30 बजे के आसपास स्कूटी सवार महिला माया भट्ट पत्नी अनिल भट्ट (32) निवासी हाथीखाल, गोरापड़ाव हल्द्वानी से परिवार के सदस्य के साथ घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बरेली रोड पर पीछे से आ रहे कैंटर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में माया गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि स्कूटी चला रहे पारिवारिक सदस्य को हल्की चोट आई। आनन फानन में महिला को एसटीएच ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में...