बुलंदशहर, अगस्त 28 -- खुर्जा, संवाददाता। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 11 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं गर्भवती महिला को उसके परिजन स्वेच्छा से अन्य अस्पताल में ले गए। दोनों मामलों में पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पहली घटना:- कौशांबी डिपो की रोडवेज बस बुधवार की दोपहर को कासगंज जा रही थी। बस में 21 यात्री सवार थे। बस के परिचालक नितिन ने बताया कि बस के नेशनल हाईवे स्थित अगवाल फ्लाइओवर के निकट पहुंचने पर एक सवारी ने उतरने के लिए बस को रूकवा ली। इसी दौरान पीछे से कैंटर वाहन ने बस में टक्कर मार दी। जिससें में बस सवार मुनेंद्र, धीरज निवासीगण एटा, ममता और उसका पांच वर्षीय पुत्र शिवम निवासीगण मैनपुरी, देवराज निवासी नरथल कासगंज को मामूली...