हापुड़, अक्टूबर 1 -- थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह गुलावठी मसूरी रोड पर कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार सड़क पर गिए गए और महिला के सिर पर कैंटर का पिछला टायर चढ़ने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। गुस्साएं परिजनों ने महिला के शव को सड़क पर रखकर हंगामा कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजन मान गए और पुलिस ने शव को सड़क से उठाकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा निवासी देवेंद्र प्रजापति अपनी छोटी पुत्री छवि प्रजापति और पत्नी मोनिका के साथ बाइक से सवार होकर गुलावठी मसूरी मार्ग से होकर गुलावठी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक करनपुर रोड के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। देवेंद्र प्रजापति का बाइक से ...