अलीगढ़, नवम्बर 8 -- कैंटर ने बाइक सवारों को रौंदा, मासूम की मौत n पति-पत्नी सहित तीन लोग गंभीर घायल n खेरेश्वर चौराहे से घर लौट रहे थे बाइक सवार लोधा, संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार शाम करीब पौने चार बजे हुए सड़क हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि दंपति सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। हादसा रोरावर थाना क्षेत्र के कैशोपुर जोफरी मोड़ के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ऋषि पुत्र हरिशंकर निवासी कैशोपुर जोफरी अपनी पत्नी रिंकी, भतीजी मनीषा पुत्री प्रदीप, और 11 महीने के बेटे विपिन को बाइक पर...