बुलंदशहर, सितम्बर 9 -- कैंटर ने बस में मारी टक्कर, सड़क किनारे खड़े चाचा-भतीजे की मौत -गुलावठी क्षेत्र में मेरठ-बुलंदशहर हाईवे 334 पर हुआ हादसा -कैंटर ने प्राइवेट बस में पीछे से टक्कर मारी, बस की चपेट में आए चाचा-भतीजे की मौत गुलावठी। संवाददाता। मंगलवार को मेरठ-बुलंदशहर हाईवे 334 पर कैंटर ने प्राइवेट बस में पीछे से टक्कर मार दी। कैंटर की बस में टक्कर से सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे रिश्ते में चाचा-भतीजे चपेट में आ गए, जिनकी मौत हो गई। हादसा बराल चौकी के निकट सिरोधन कट पर हुआ। घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर बराल चौकी के निकट सिरोधन कट पर सवारियों को उतार रही प्राइवेट बस में कैंटर ने टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर से सड़क किनारे खड़े आगरा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे गांव मोहली निवासी लुकमान...