अल्मोड़ा, मार्च 8 -- परचून का सामान लेकर हल्द्वानी से द्वाराहाट जा रहा कैंटर गगास के पास शुक्रवार की तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में कैंटर चालक सहित दो लोग घायल हो गए। जबकि, दस घंटे तक आवाजाही बाधित रही। शुक्रवार की देर रात एक कैंटर हल्द्वानी से परचून का सामान लेकर द्वाराहाट की तरफ जा रहा था। तड़के करीब चार बजे कैंटर गगास पुल से कुछ मीटर पहले अनियंत्रित होकर खाई में लुड़ककर सड़क पर गिर गया। सूचना रानीखेत कोतवाली को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक राजू आर्या पुत्र हरीश आर्या कोट्यूडा (ताकुला) और परिचालक बयासी खैरना निवासी पुष्कर कुमार पुत्र विपिन राम को खाई से निकाला। पुलिस ने बताया कि दोनों मामूली रूप से घायल थे। राजकीय अस्पताल रानीखेत में उपचार कराकर वह घर वापस लौट गए। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आ गई थी। इस कारण ट्रक ...