बुलंदशहर, अगस्त 4 -- मेरठ-नरोरा हाईवे पर सूरजभान इंटर कालेज के पास कैंटर और ट्रक में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंदगीराम ने बताया कि रविवार तड़के रामपुर जा रहे कैंटर और बदायूं से धान के बोरे लेकर हरियाणा जा रहे ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें कैंटर चालक रजाकांत पुत्र माधव सिंह की मौत हो गई और ट्रक चालक घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हरियाणा के पलवल अरावती इंडियन ऑयल रोड निवासी विपिन बिहारी झा ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें कहा गया है कि उन पर उक्त कैंटर एक साल के लिए कांटेक्ट पर था। हादसे में चालक रजाकांत की मौत हो गई। पुलिस ने कैंटर चालक के शव को पीएम को भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...