अल्मोड़ा, जून 13 -- अल्मोड़ा। कोसी के पास गुरुवार को एक कैंटर चालक ने पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। सूचना पुलिस को मिली तो जांच में कैंटर चालक नशे में मिला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वाहन को सीज कर दिया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को सूचना मिली थी कि एक कैंटर ने पिकअप को टक्कर मार दी है। इससे मौके पर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। घटनास्थल कोसी के पास होने पर मौक पर एसओ कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। कैंटर ने पिकअप को जबरदस्त टक्कर मारी थी। हालांकि मामले में किसी को चोट नहीं आई थी। कैंटर चालक से पूछताछ में उसने अपना नाम आनंद सिंह निवासी तुंगेश्वर थराली, चमोली बताया। संदिग्धता मिलने पर चालक की एल्कोमीटर से जांच की गई, जिसमें वह शराब के नशे में मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...