हापुड़, मई 17 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-9 स्थित बिस्मिल्लाह होटल के सामने तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से हुई कैंटर चालक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला मुरादाबाद के मोहल्ला नई बस्ती मुंडी रोड निवासी मोहम्मद वसीम ने बताया कि उनके बडे भाई जसीम अहमद(45) प्रकाश पाइप कंपनी काशीपुर उत्तराखंड में ड्राईवरी करते थे। 13 मई को उनका बड़ा भाई काशीपुर से कैंटर लेकर दिल्ली जा रहे थे। एनएच-9 स्थित बिस्मिल्लाह के सामने हाईवे किनारे कैंटर खड़ी कर टायर से रोड़ी निकाल रहे थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार एक कैंटर ने उनमें टक्कर मार दी थी। इसमें उनके बड़े भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें गढ़ रोड स्थित सीएचसी में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। थाना प्रभारी विजय ग...