फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- थाना जसराना क्षेत्र के पाढम चौराहे के समीप शनिवार की देर रात एक कैंटर ने असंतुलित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का अस्पताल में पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। थाना जसराना के गांव नगला तुरसी निवासी 30 वर्षीय सौरभ पुत्र कमलेश सिंह शनिवार रात पाढम से सब्जी लेकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे ने असंतुलित होकर उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सौरभ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। खबर मिलने पर वहां पर काफी संख्या में आसपास के लोग एवं राहगीर एकत्रित हो गए। खबर मिलने पर मृतक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...