रामपुर, अक्टूबर 18 -- तेज रफ्तार बेकाबू कैंटर की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने 13 दिन बाद पीड़ित पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला भूबरा, वार्ड संख्या-2 निवासी हाजी लियाकत हुसैन का पुत्र फारूख सहैल (25) बीते 5 अक्टूबर की शाम करीब पांच बजे दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर स्थित अपनी दुकान मसवासी चौराहा दरगाह के सामने अपनी साइड से स्कूटी से जा रहा था। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार बेकाबू कैंटर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फारूख सहैल की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। दुखद घड़ी में पिता हाजी लियाकत हुसैन ने अपने जवान बेटे क...