संभल, सितम्बर 17 -- आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह हुए कैंटर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। हादसा बहजोई चंदौसी के बीच गांव लहरावन के निकट हुआ। मंगलवार की सुबह 5 बजे करीब जिला बदायूं के थाना बिसौली के गांव अमियापुर निवासी करीब 23 वर्षीय सचिन अपने साथी आशीष के साथ बाइक से नोएडा जा रहा था। जैसे ही दोनों गांव लहरावन तिराहे के निकट पहुंचे तो, सामने से आ रहे कैंटर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आनन फानन पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए दोनों को अलीगढ़ रेफर किया गया। अलीगढ़ में उपचार के दौरान सचिन ने दम तोड़ दिया, जबकि आशीष की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। प...