काशीपुर, फरवरी 28 -- काशीपुर, संवाददाता। बेकाबू गति से जा रहे कैंटर चालक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कैंटर असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर खाई में पलट गया। दुघर्टना में कैंटर चालक भी घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। ग्राम गंजेड़ा आलम थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी नेतराम पुत्र भागीरथ यहां टांडा उज्जैन में सुभाषनगर की पुलिया के पास रहता था। वह महुआखेड़ागंज स्थित पीएमवी माल्ट कंपनी में काम करता था। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे वह ड्यूटी के लिए महुआखेड़ागंज जा रहा था। ग्राम कटिया गांव में बिजली घर के पास सामने से तेजी और लापरवाही से आ रहे कैंटर के चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दुघर्ट...