एटा, जनवरी 12 -- कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई साथी गंभीर रुप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। कैंटर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची जलेसर पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया दिया। आधा घंटा ही जाम लग पाया था। थाना जलेसर के गांव रामगढ़ी निवासी राहुल (25) पुत्र विनोद कुमार साथी वीरेन्द्र निवासी गनेशपुर के साथ किसी काम से रविवार को जलेसर आए थे। देर रात काम होने के बाद बाइक से गांव लौट रहे थे। अवागढ़ फाटक रोड पर पहुंचे। वहीं पर कैंटर ने रौंद दिया। टक्कर लगने से बाइकसवार राहुल की मौके पर ही मौत हो गई साथी वीरेन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही जलेसर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। जलेसर पुलिस ने कार्रव...