नोएडा, मई 14 -- रबूपुरा, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार को कैंटर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक पर बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। रबूपुरा पुलिस ने बताया कि मथुरा जिले के नौशेरपुर गांव निवासी केशव उर्फ कृष्णा बुधवार की सुबह दोस्त दिनेश के साथ दिल्ली से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से करीब 28 किलोमीटर की दूरी पर रबूपुरा क्षेत्र में उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक बाइक समेत उछलकर एक्सप्रेसवे पर दूर जा गिरे। यह देखकर कैंटर का चालक गाड़ी लेकर भाग गया। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ...