आगरा, जुलाई 12 -- सहावर थाना क्षेत्र में सेदपुर के समीप बुधवार की शाम कैंटर की टक्कर लगने से उछलकर नहर में गिरे बाइक सवार होमगार्ड का शव शुक्रवार की दोपहर बाद सेवनपुर बंबा में मिला है। जानकारी के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मौका मुआयना कर पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बता दें कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे सहावर से ड्यूटी कर 42 वर्षीय होमगार्ड सुरेश कुमार पुत्र सियाराम अपने गांव सैदपुर के लिए बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज गति के कैंटर ने उसे टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी बाइक सड़क पर गिर पड़ी और वह उछलकर नहर में गिर गया था। जानकारी के बाद रात में ही उसे नहर में तलाश किया गया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार को भी सुरेश की तलाश जारी र...