मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- अगवानपुर। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के इस्लामनगर डेंटल अस्पताल मार्ग स्थित सैदपुर खादर गांव के पर शनिवार की सुबह कैंटर की एंगल में फंसकर डंपर का केविन फाट गया। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने जाम खुलवाया। भोजपुर थानाक्षेत्र के गन्नेसपुर निवासी मुस्तफा चालक है। उत्तराखंड के रामनगर से डंपर में बजरी बजरफुट भरकर मुरादाबाद आ रहा था। शनिवार की सुबह इस्लामनगर और डेंटल अस्पताल मार्ग स्थित सैदपुर खादर में मुरादाबाद की तरफ से जा रही सब्जी से लदी कैंटर की एंगल डंपर के केविन में घुस गई। इसके बाद केविन कागज की तरह फट गया। इस दौरान केविन में बैठा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि केविन में सो रहा परिचालक भी घायल हो गया। चौकी प्रभारी सुनील राठी ने बताया कि वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि घायल का अस...