एटा, फरवरी 10 -- हाइवे स्थित चौथामील के पास रविवार रात को कैंटर की टक्कर से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। ट्रैक्टर पर बैठे पर युवक की मौत हो गई। दूसरी तरफ सड़क पार कर रहे युवक को वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। थाना पिलुआ के गांव दरिगपुर निवासी विवेक यादव (22) पुत्र वीरेश यादव दिल्ली में नौकरी करते थे। एक सप्ताह पहले ही दिल्ली से गांव आए थे। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने बताया कि रविवार रात को ट्रैक्टर पर बैठकर गांव लौट रहे थे। हाइवे पर चौथामील के पास पहुंचे। वही पर कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा। पुलिस की सूचना पर पहुंचे घरवा...