अमरोहा, नवम्बर 3 -- हसनपुर (अमरोहा)। गजरौला मार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा होने से हादसा टल गया। सामने से आ रही कैंटर की टक्कर के बाद सवारियों से भरी रोडवेज बस खंदक में जा घुसी। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभालते हुए दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। हादसा कोतवाली क्षेत्र के दीपपुर गेट के पास हुआ। बदायूं डिपो की रोडवेज बस सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रही कैंटर ने तेज रफ्तार में बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में उतर गई। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चालक-परिचालक ने दरवाजे खोलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। टक्कर के बाद बस और कैंटर चालकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिसस...