बुलंदशहर, मई 13 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव जुलेपुरा के समीप कैंटर की टक्कर से ऑटो सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक कैंटर लेकर फरार हो गया। हादसे से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। देहात पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात क्षेत्र में सोमवार रात को कुछ लोग जहांगीराबाद से ऑटो में सवार होकर बुलंदशहर आ रहे थे। गांव जुलेपुरा के समीप ऑटो में तेज रफ्तार अनियंत्रति कैंटर ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल गजेंद्र (35 वर्ष) पुत्र कंछिद निवासी जहांगीराबाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमवती (65 वर्ष) पत्नी सतवीर निवासी गांव जीमत, धर्मवती (55 वर्ष) पत्नी प्रकाश निवासी गांव जीमत और विवेक...