बुलंदशहर, जुलाई 7 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित गांव टेना के निकट कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। वहीं, अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। क्षेत्र के गांव अगवाल निवासी 45 वर्षीय विश्बंर पुत्र पीतम ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार दोपहर वह गांव निवासी जगदीश के साथ ई-रिक्शा लेकर टेना जा रहा था। इसी दौरान वह जेवर मार्ग पर गांव टेना के निकट सामने से आ रहे कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में विश्बंर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जगदीश घायल हो गया। दुर्घटना होता देख लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही ई-रिक्शा चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल...