एटा, जुलाई 31 -- गांव महानमई के पास कैंटर ने सामने से आ रही ईको में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया है। वैन सवार लोग दवाई लेने के बाद घर लौट रहे थे। वैन सवार लोग दवा लेने के लिए हाथरस गए थे। थाना अवागढ़ के गांव मोहनपुर निवासी चुन्ना (62) पुत्र कल्लू खां दवाई लेने के लिए सिम्मी पुत्री चुन्ना, तहसीन पत्नी जाकिर, लल्लू बेगम पत्नी चुन्ना, साहिल पुत्र सुलेमान, फानूस पत्नी सुलेमान गुरूवार को ईको वैन से जिला हाथरस में दवाई लेने गए थे। दवाई लेने के बाद देरशाम जलेसर होते हुए अवागढ़ की तरफ जा रहे थे। थाना जलेसर के गांव महानमई के पास पहुंचे। वहीं पर कैंटर ने वैन में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वैन में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। एकत्रित लो...