शामली, अक्टूबर 4 -- गत 30 सितंबर को बाइक सवार युवक को कैंटर द्वारा टक्कर मार दिए जाने के बाद युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थानाभवन क्षेत्र के गांव उमरपुर निवासी प्रवेश कुमार पुत्र कृष्णपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत 30 सितंबर को उसका भतीजा रोहित कुमार पुत्र जसवीर अपने साले पंकज राणा पुत्र सुभाष चन्द निवासी पंजाब के साथ बाइक से थानाभवन से गांव जा रहा था। जहां अजीज फिलिंग स्टेशन के पास बाइक अचानक खराब हो गई। मिस्त्री देखने के लिए पंकज राणा उतरकर चला गया, जबकि भतीजा रोहित कुमार बाइक पर बैठकर मिस्त्री के आने का इन्तजार कर रहा था। तभी गलत दिशा से तेजी व लापरवाही से आ रहे आईशर कैंटर के चालक ने रोहित ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रोहित को गंभीर रूप ...