हापुड़, दिसम्बर 26 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर सर्विस रोड पर कैंटर और बाइक की भिड़ंत हो गई। कैंटर चालक बाइक को कुछ दूर तक भी घसीटकर ले गया। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम ग्राम ततारपुर निवासी शिवराज व अभिषेक बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव ततारपुर सर्विस रोड पर पहुंचे तो कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों सड़क की एक साइड में गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दौरान कैंटर चालक उनकी बाइक को घसीटता हुआ कुछ दूरी तक ले गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने हादसे को देख कैंटर को रोक लिया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में ...