रामपुर, दिसम्बर 23 -- कैंटर की चपेट में आकर दो बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। सोमवार की तड़के गांव करतारपुर निवासी जोगिंदर सिंह बिल्लू अपनी पत्नी मनजोत कौर के साथ बाइक पर सवार होकर दवाई लेने उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर जा रहा था। इसी बीच मानपुर ओझा बंगाली कालोनी के निकट पीछे से आ रहे एक कैंटर ने उनकी बाइक को साइड मार दी। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई तथा अनियंत्रित होकर एक अन्य बाइक से जा टकराई। इस हादसे में पति पत्नी के अलावा दूसरी बाइक पर सवार राजेश कुमार नामक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कर...