हापुड़, मई 3 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर शुक्रवार को धनौरा कट के पास कैंटर और बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराकर मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाइक सवार दो युवक जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर धनौरा कट के पास पहुंचे तो कैंटर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना हापुड़ देहात पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृतक घोषित कर दिया। जबकि दूसरे का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक युव...