हापुड़, मार्च 18 -- थाना हापुड़ देहात में अनयंत्रित कैंटर ने पटरी पर खड़े फलों के ठेले में टक्कर मार दी। गनीमत रही कि ठेला संचालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। पुलिस ने कैंटर कब्जे में ले लिया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। नगर के बुलंदशहर रोड स्थित मंशा देवी मंदिर के पास निवासी राजकुमार थाना देहात के पास फलों का ठेला लगाता है। सोमवार शाम को वह ठेले पर खड़ा था। इसी बीच वहां से गुजरे एक अनियंत्रित ट्रक के चालक ने ठेले में टक्कर मार दी। समय रहते वह नाले से नीचे कूद गया और अपनी जान बचाई। करीब सौ मीटर तक चालक कैंटर में फंसे ठेले को सड़क पर घसीटता हुआ ले गया।पीड़ित ने आरोपी को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि कैंटर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया हुआ है। तहरीर के आधार पर जांच की...