हापुड़, सितम्बर 17 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सुल्तानपुर फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार एक कैंटर आगे जा रहे दूसरे कैंटर से भिड़ गया। हादसे में एक कैंटर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा चालक भाग गया। पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कैंटरों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने बताया कि ग्राम सिरोही थाना भमोरा जनपद बरेली निवासी रिजवान खान (30) मंगलवार तड़के कैंटर लेकर हापुड़ की तरफ आ रहा था। करीब साढ़े चार बजे थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में सुल्तानपुर फ्लाईओवर के ऊपर उसका कैंटर आगे चल रहे कैंटर से टकरा गया। हादसे में रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा गाड़ी का चालक मय गाड़ी भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल र...