खगडि़या, अगस्त 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बेलदौर प्रखंड के कैंजरी पंचायत के तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक मोतीलाल सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए गए हैं। डीडीसी अभिष्ेाक पलासिया ने आदेश जारी करते हुए बेलदौर पीओ सुरेन्द्र पासवान को निर्देश दिया है कि अगले 48 घंटे के अंदर तत्काली पंचायत रोजगार सेवक पर मामला दर्ज कर रिपोर्ट दें। वहीं पीओ को भेंडर को भुगतान किए गए 11 हजार 10 रुपए के वसूली एक सप्ताह के अंदर करने के भी आदेश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा हैकि कैंजरी पंचायत के गवास कदवावासा के मुरलीधर सिंह के पुत्र मोहन सिंह ने शिकायत की थी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में सोख्ता का निर्माण पंचायत रोजगार सेवक मोतीलाल सिंह के कहने पर किया गया था। जिसमें मजदूरी की राशि उनको प्राप्त हुई, लेकिन सामग्री मद की राशि का भुगतान भेंडर को कर राशि का गब...