समस्तीपुर, फरवरी 11 -- कल्याणपुर, एसं। थाना क्षेत्र अतर्गत मिर्जापुर चौक के समीप रविवार की शाम धोरनगर गांव के एक युवक ने मिर्जापुर गांव के शनिचर साहनी को कैंची मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद उक्त युवक भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक का इलाज निजी क्लीनिक मैं कराया गया इसके बाद सोमवार को जख्मी युवक के स्वास्थ्य में सुधार होने की बात चिकित्सक ने बताई। जख्मी युवक ने थाना में आवेदन दिया है। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जख्मी युवक के द्वारा दिए गए आवेदन की जांच उपरांत आगे की करवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...