सहारनपुर, दिसम्बर 2 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नल्हेड़ा गुर्जर में बच्चों के विवाद में दो पक्षों की परिवार की महिलाओं में झगड़ा हो गया था। आरोप है कि एक पक्ष के व्यक्ति ने महिला के पेट में कैंची से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को पिलखनी स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, झगड़े वाले दिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले को अब हत्या की धारा में तरमीम किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। रविवार को गांव नल्हेड़ा गुर्जर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र कर्म सिंह ने कोतवाली रामपुर में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी आशा देवी का गांव के पंकज की पत्नी पूनम के बच्चों के विवाद में झगड़ा हो गया था। सर्वेश कुमार का आरो...