नैनीताल, सितम्बर 30 -- भवाली। कैंची धाम दर्शन कर लौट रहे पर्यटकों की कार मंगलवार सुबह ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही कार से टकराने के बाद खाई की ओर लटक गई। लोगों ने कार सवारों को बाहर निकाला, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। हरियाणा के सोनीपत से परिवार संग कैंची धाम दर्शन को आए अनिरुद्ध दया की कार नैनीताल रोड में सेनिटोरियम के पास खाई की ओर लटक गई। जेसीबी से वाहन को निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...