देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथ मंदिर सिंह द्वार के समीप दो दुकानदारों में आपसी कहा-सुनी के बाद मारपीट हो गई। उसमें एक पक्ष के दुकानदार ने दूसरे दुकानदार पर कैंची से हमला कर पवन कुमार केशरी को घायल कर दिया। मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित पवन कुमार केशरी, पिता स्वर्गीय पारस साह, निवासी कचौड़ी गली तथा वर्तमान पता जून पोखर द्वारा थाना में दर्ज कराए गए प्राथमिकी में जिक्र है कि 11 जनवरी 2026 की सुबह करीब 7 बजे वह अपनी दुकान खोलने गया था। दुकान खोलने के दौरान सामने साफ-सफाई कर रहा था। इसी क्रम में बगल के दुकानदार अनुप केशरी व अनीष केशरी, निवासी महेशमारा ने अपनी दुकान का सारा कचरा उसकी दुकान के सामने फेक दिया। जब कचरा दुकान के सामने रखने का विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-ग्लौज शुरू कर दी। उसी दौरान एक ...