मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के गोला रोड में पुरानी रंजिश में सकरा थाने के सुजावलपुर मछिया निवासी पिकअप चालक कुंदन कुमार तिवारी का कैंची से आंख फोड़ने का प्रयास किया गया। इसको लेकर कुंदन ने लकड़ीढाई मोहल्ला के चालक बिट्टू श्रीवास्तव को नामजद आरोपित बनाते हुए नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि आंख के नीचे गहरे जख्म का सदर अस्पताल में इलाज कराया है। कुंदन ने पुलिस को बताया कि बिट्टू से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। 20 जून को वह एक व्यापारी के प्रतिष्ठान के समीप सोया हुआ था। इसी दौरान बिट्टू पहुंचा और कैंची से आंख पर वार कर दिया। इसके बाद उसने कैंची का दूसरा प्रहार गर्दन पर किया तो कंधे पर लगा। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। मौका पाकर आरोपित फरार हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्प...