नैनीताल, दिसम्बर 13 -- गरमपानी। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को कैंची धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। वीकेंड के कारण मार्ग पर जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एहतियातन भारी वाहनों का आवागमन अस्थायी रूप से रोक दिया। यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए अल्मोड़ा और रानीखेत की ओर से आने वाले भारी वाहनों को खैरना बाजार से पहले ही सड़क किनारे रोका गया। इससे खैरना बाजार और कैंची धाम मार्ग पर वाहनों का दबाव कम किया गया। खैरना चौकी इंचार्ज रमेश पंत ने बताया, कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और संभावित जाम को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई। उन्होंने कहा कि रात 8 बजे के बाद स्थिति सामान्य होने पर भारी वाहनों को बारी-बारी से हल्द्वानी की ओर रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...