नैनीताल, मई 5 -- भवाली। कैंची धाम में 15 जून को होने वाले स्थापना दिवस की तैयारी शुरू हो गई है। एक माह पहले बुधवार 14 मई से मंदिर में अखंड हनुमान चालीसा का पाठ शुरू होगा, जो 15 जून तक चलता रहेगा। इस बार मंदिर में 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, लिहाजा तैयारियां और भव्य स्वरूप में की जा जाएंगी। भक्तों के मंदिर से जाने को अलग-अलग गेट बनाए जाएंगे। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु ने बताया कि 15 जून को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...