नैनीताल, जून 10 -- नैनीताल। 15 जून को आयोजित होने वाले कैंची धाम महोत्सव और पर्यटन सीजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मंगलवार को ब्रीफिंग का आयोजन किया। जिसमें बाहरी जिलों से आए पुलिस बल, एसएसबी, पीएसी समेत जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। एसएसपी मीणा ने अब तक की ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस बल को बधाई दी और आगामी चुनौतीपूर्ण दिनों में सेवा भाव व सतर्कता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अगले 10 दिन केवल चुनौती नहीं, बल्कि नैनीताल पुलिस के सेवा संकल्प को दर्शाने वाले दिन हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की मदद को प्राथमिकता देते हुए मित्रता और सुरक्षा की भावना से कार्य करने, डायवर्जन योजना व शटल सेवाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने, सभी थाने...