नैनीताल, मई 30 -- भवाली, संवाददाता। कैंची धाम में 15 जून को 61 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस दिन कोई परेशानी न हो, इसके लिए भवाली से शटल सेवाएं संचालित की जाएंगी। इस दिन भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर भवाली से कैंची धाम तक सभी तरह वाहनों की नो एंट्री रहेगी। इस बीच यातायात वैकल्पिक रूट से जाएगा। इसका प्लान जिला प्रशासन की ओर से जारी किया जाएगा। स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम तुषार सैनी की मौजूदगी में मंदिर समिति और अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान पार्किंग, शटल सेवा, शौचालय, पेयजल, मेले में दुकान लगाने आदि पर चर्चा हुई। एसडीएम ने टैक्सियों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाने को कहा। सेनिटोरियम नैनीबैंड बाईपास, फरसोली रोडवेज, भवाली रोडवेज पार्किंग, पालिका मैदान में वाहनों के लिए पार्किं...