नैनीताल, नवम्बर 8 -- भवाली। वीकेंड के चलते शनिवार को अल्मोड़ा हाइवे में निगलाट से कैंची धाम तक तीन किमी लंबा जाम लग गया। वाहन रेंगकर चलते रहे। जिससे पहाड़ जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा। पुलिस ने भवाली और भीमताल से शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची धाम भेजा। अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जाने वाले यात्री दिन भर परेशान रहे। कोतवाली पुलिस यातायात सुचारु कराती रही। धाम के आस पास सड़क किनारे खड़े वाहनों से भी जाम लगता रहा। जिस पर पुलिस ने जैमर लगाकर कार्रवाई की। केमू बस से पहाड़ जा रहे दिव्यांश जोशी, अमित नेगी, शुभाष रावत ने बताया कि वो जब भी अपने घर अल्मोड़ा जाते है कैंची धाम के जाम में जरूर फंसते हैं। कहा कि जल्द बाईपास सड़क को बनाकर जाम की समस्या से निजात दिलाना चाहिए। कहा श्रद्धालुओं के वाहनों को हल्द्वानी रोककर शटल चलानी चाहिए।...