नैनीताल, मई 28 -- भवाली। कैंची धाम में 15 जून को स्थापना दिवस से पहले से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। बुधवार को सुबह पांच बजे से सड़क से मंदिर तक श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। मंदिर समिति ने सभी को दर्शन कराकर प्रसाद वितरण किया। पुलिस ने यातायात सुचारू किया। दिल्ली, लखनऊ, गुजरात, हरियाणा से आये श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह ने बताया कि स्थापना दिवस की तैयारी की जा रही हैं। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी है। कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि पर्यटकों को शटल सेवा से कैंची धाम तक भेजा गया, जिससे हाईवे पर जाम नहीं लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...