नैनीताल, नवम्बर 15 -- भवाली। कैंची धाम में लगातार बढ़ रही लावारिश पशुओं की तादात श्रद्धालुओं और स्थानीय के लिए परेशानी बन गई है। ग्राम प्रधान सीमा आर्या ने इन पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि कैंची धाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में घूम रहे मवेशियों को जिला पंचायत, नगर पालिका सुरक्षित पकड़कर गोशाला भेजे। कहा यदि जल्द अभियान नहीं चलाया गया, तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...